WhatsApp कब बना था जानिए Whatsapp की पूरी जानकारी

सितंबर 2015 की स्थिति के अनुसार, व्हाट्सएप पर 90 करोड़ अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ, यह विश्व का दूसरा सबसे लोकप्रिय तत्क्षण (instant) मैसेंजर है
फेसबुक (Facebook) ने 19 फ़रवरी 2014 को, माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में स्थित व्हाट्सएप (WhatsApp) को लगभग 19 अरब डॉलर में लिए खरीद लिया था।
शुरुआत Start up
जनवरी 2009 में जेन कूम (Jan Koum) ने एप्पल का एक आईफोन खरीदा। इस फोन से जेन कूम को एप के जबर्दस्त लोकप्रिय हो सकने की संभावनाओं का अंदाजा लग गया। इसी दौरान जेन कूम अपने रूसी मूल के दोस्त एलेक्स फिशमैन (Alex fishman) के पश्चिमी सैन जोस स्थित घर गए। फिशमैन रूसी मूल के दोस्तों को हर सप्ताह पीत्ज़ा (Pizza) खाने और फिल्म देखने के लिए आमंत्रित (Invited) करते थे। कई बार इस महफिल में 40 लोग तक आ जाते थे। फिशमैन के रसोईघर में जेन कूम और फिशमैन चाय पीते हुए एप पर घंटों चर्चा करते थे। इसी बातचीत के दौरान व्हाट्सएप जैसा एक नया एप बनाने के विचार ने जन्म लिया। दिलचस्प व्हाट्सएप, दिलचस्प मालिक व्हाट्सएप को उक्रेन के 37 साल के जन कूम ने अमेरिका के 44 साल के ब्रायन एक्टन के साथ मिल कर शुरू किया था। बाद में एक और 'वेंचर कैपिटलिस्ट', जिम गोएट्ज भी इसमें शामिल हो गए । जेन कूम कंपनी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) हैं। मशहूर व्यावसायिक पत्रिका 'फोर्ब्स' के मुताबिक व्हाट्सएप के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) जन कूम के पास इस कंपनी की 45 फीसदी हिस्सेदारी है। और फेसबुक ने इसे 2015 से नि:शुल्क कर दिया है।
अकबर अंसारी
ReplyDeleteWhatsApp Kisne Banaya Most Popular messaging app whatsapp ko do dosto ne mil kar banaya tha. jinme se ek achi family se the aur ek gareeb ghar se the. par duniya me
ReplyDelete